शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sohum shah shares web series maharani season 2 new poster
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (17:18 IST)

'भीमा भारती की हुई वापसी', सोहम शाह ने साझा की 'महारानी सीजन 2' की पहली झलक

Sohum Shah
सोहम शाह को 'महारानी' सीजन 1 में 'भीमा भारती' के अपने किरदार के लिए दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है। अभिनेता को सीरीज में शुरू से ही अपनी ऑर्ट का बेस्ट प्रदर्शन देते देखा गया है और तब से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

 
हाल ही में टैलेंटेड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महारानी सीजन 2 से 'भीमा भारती' के अपने किरदार की पहली झलक साझा करके अपने फैंस के लंबे इंतजार पर विराम लगाते हुए देखा है। उन्होंने कैप्शन दिया, भीमा भारती वापस आ गया है! स्वागत नहीं करेंगे इनका? महारानी सीजन 2 जल्द ही। 
 
अपनी अलग-अलग और बहुमुखी भूमिकाओं को दिखाते हुए, सोहम भीमा भारती के साथ 'महारानी 2' में शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शूटिंग वह कई जगहों पर कर रहे हैं। इसके अलावा, सोहम के पास रीमा कागती की 'फॉलन' भी पाइपलाइन में है।
 
'महारानी' वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं पर आधारित है। इस बार वेब सीरीज में सोहम शाह के साथ-साथ हुमा कुरैशी, अमित सियाल, कानी कुसरती भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त फिल्म कोडा और भंसाली की फिल्म 'खामोशी द म्यूजिकल' की कहानी में है समानता