गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shoojit Sircar reveals why Abhishek Bachchan was the perfect choice for I Want to Talk
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2024 (15:21 IST)

आई वांट टू टॉक के लिए परफेक्ट चॉइस क्यों हैं अभिषेक बच्चन? निर्देशक शूजित सरकार ने बताया

Shoojit Sircar reveals why Abhishek Bachchan was the perfect choice for I Want to Talk - Shoojit Sircar reveals why Abhishek Bachchan was the perfect choice for I Want to Talk
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक कई लुक्स में नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्देशक शूजित सरकार ने फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह साझा की है।
 
शूजित ने कहा, अभिषेक में वो खास बात है जो पिता और बेटी के रिश्ते की जटिलता को अच्छे से दर्शाती है। उनकी गर्मजोशी और सादगी इस रोल के लिए एकदम फिट थी। हम दोनों लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे, और यह परिवार और रोजाना जीवन पर आधारित कहानी बिल्कुल सही थी। अभिषेक ने अपनी अदाकारी से किरदार को असली जान दी है, खासकर छोटे-छोटे पलों को बड़े खूबसूरत तरीके से पेश किया है।
 
शूजित के पास आम लोगों को अनोखी कहानियों में दिखाने का एक खास टैलेंट है, जो उनकी फिल्मों को कनेक्ट करने वाली और आइकॉनिक बनाता है। उनकी पिछली कुछ फिल्में जैसे पीकू, सरदार उधम, अक्टूबर और मद्रास कैफे को दुनिया भर में क्रिटिकल तौर पर तारीफ मिली हैं।
 
यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन (अभिषेक के द्वारा निभाया गया रोल) एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है।
 
'आई वांट टू टॉक' अभिषेक और शूजित की पहली फिल्म है, जो 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी। शूजीत की आकर्षक कहानी और सिनेमैटोग्राफी के साथ अभिषेक बच्चन की बेहतरीन एक्टिंग फिल्म को क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता दिलाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें
सूर्या स्टारर कंगुवा क्यों हैं थिएटर में मस्ट वॉच? जानिए 5 कारण