• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video Web Series Waack Girls Trailer out
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (13:01 IST)

प्राइम वीडियो ने रिलीज ‍किया वैक गर्ल्स का ट्रेलर, दिखी सिस्टरहुड की दमदार और बेहद मनोरंजक कहानी

Prime Video Web Series Waack Girls Trailer out - Prime Video Web Series Waack Girls Trailer out
प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'वैक गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो सचमुच बेहद रोमांचक है। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। 
 
इस सीरीज को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबरदस्त उत्साह से भरी और तेज़ी से बदलते हालातों को दिखाने वाली 9 एपिसोड की यह सीरीज़ डांस, ड्रामा, म्यूजिक, दिलों के टूटने और हँसी-मज़ाक की बेमिसाल जुगलबंदी प्रस्तुत करती है।
 
इस सीरीज में मेखोला बोस, रिताशा राठौर, अनसुआ चौधरी, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अलावा बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे जाने-माने कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। यह ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
 
वैकिंग भी डांस का एक प्रकार है और भारत के ज़्यादातर लोग इससे अनजान हैं। वैक गर्ल्स का ट्रेलर दर्शकों को कोलकाता की ज़िंदादिल गलियों में ले जाता है, जहाँ अपनी धुनों से थिरकने पर मजबूर करने वाली वैकिंग, दोस्ती, हार न मानने तथा बिना डरे अपनी भावनाओं को जाहिर करने के जज़्बे का मिलन होता है। 
 
इसमें अलग-अलग शख़्सियत वाली युवा महिलाओं के एक समूह को दिखाया गया है जिन्हें डांस से बेहद लगाव है, और यही बात उन्हें आपस में जोड़े रखती है। इस सीरीज़ के ट्रेलर में बेधड़क होकर अपनी बात कहने वाली इन 6 वैक गर्ल्स की ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है, जिनमें सभी की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। 
 
समझदारी से लिखी कहानी, दिल में उतर जाने वाले पंचलाइन, हल्के-फुल्के लम्हों और आपको डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर करने वाले शानदार म्यूजिक के साथ, यह सीरीज़ उनके साहसिक कारनामों को बयां करती है, जिसमें वे अपनी पहचान और आपसी एकजुटता का जश्न मनाते हुए निजी चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों के अलावा एक-दूसरे का भी सामना करती हैं।
 
इस सीरीज में एक्सपर्ट वैकर और टीम की कोरियोग्राफर की भूमिका निभाने वाली मेखोला बोस ने कहा, सच कहूं, तो वैकिंग पैरों की थिरकन और दिल में बसी भावनाओं के माध्यम से खुद को जाहिर करने का बेमिसाल ज़रिया है। मेरे लिए, यह खुद को पहचानने का सबसे अहम साधन रहा है। सूनी के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था; वाकई उन्हें कहानियों को डांस के ज़रिये बयां करने की कला की गहरी समझ है। 
 
उन्होंने कहा, वैक गर्ल्स में हार न मानने के जज़्बे, सच्ची लगन और अपनी भावनाओं को जाहिर करने की अनछुई खूबसूरती समाई हुई है। मुझे इस बात पर नाज़ है कि, मुझे ऐसे होनहार अभिनेताओं के साथ इस कहानी को पर्दे पर उतरने का मौका मिला है। इस सीरीज के जरिए यह दिखाना भी बड़े सम्मान की बात है कि वैकिंग दुनिया के मंच पर प्रमुख स्थान पाने की हकदार क्यों है, और अब दर्शक भी प्राइम वीडियो पर इसकी झलक देखने वाले हैं जिसे लेकर मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान भव बैंड के साथ विदेशी दौरे पर निकले आयुष्मान खुराना, बोले- स्टेज पर परफॉर्म मेरा पहला प्यार