मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan starrer film Hum Aapke Hain Koun completes 30 years of release

हम आपके हैं कौन को रिलीज हुए 30 साल पूरे, फिल्म में प्रेम बनकर सलमान खान ने जीता था फैंस का दिल

Salman Khan starrer film Hum Aapke Hain Koun completes 30 years of release - Salman Khan starrer film Hum Aapke Hain Koun completes 30 years of release
Hum Aapke Hain Koun completes 30 years of release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जिस तरह से अपना ऑन स्क्रीन नाम प्रेम रखा, उसने लोकप्रियता की अलग ही मिसाल पेश की है। उनकी कई फिल्मों में 'हम आपके हैं कौन' का प्रेम सबसे चहिते किरदारों में से एक है जो अभी भी ताज़ा है और हमारे दिलों के करीब है। 
 
निर्देशक सूरज बड़जात्या ने इस किरदार को बनाया और जिस तरह से सलमान खान ने इसे निभाया, उससे यह साबित हो गया कि उनसे बेहतर प्रेम कोई हो ही नहीं सकता। जैसा कि इस फिल्म ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं, यह हमारे प्यारे प्रेम की आभा, स्वभाव और आकर्षण को याद करने का समय है।
 
चाहे वह उसकी हाजिरजवाबी हो, उसका ह्यूमर हो, उसकी भावनाएं हों, या उसका प्यार जाहिर करने का तरीका हो, प्रेम एक परफेक्ट लड़के का प्रतीक है जो कोई भी आदमी बनना चाहता है। जहां एक ओर वह अपने अमिट आकर्षण और ह्यूमर से आपको खूब हंसाएंगे, वहीं दूसरी ओर वह अपनी इमोशनल स्वभाव से आपको रुला देंगे। 
 
इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठे सलमान खान ने प्रेम के किरदार को और अधिक रिलेटेबल बना दिया और सभी के दिलों को छू लिया। एक आदर्श भाई, एक केयरिंग देवर, एक प्यारा बेटा, एक डिजायरेबल लवर और एक सबसे अच्छा दोस्त, सलमान खान ने प्रेम के रूप में इन सभी को बेहतरीन ढंग से निभाया। 
 
इसके अलावा, प्रेम और निशा निश्चित रूप से सबसे स्वीट कपल हैं जो हमेशा के लिए प्यार की मिसाल हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने प्यार को पर्दे पर पेश किया, उसने वाकई 90 के दशक में प्यार का एक नया स्टैंडर्ड सेट किया जो आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। खासकर के जिस तरह से उन्होंने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' में अपने किरदारों की अदला-बदली की, वह अभी भी एक आइकोनिक सीन है जिसे स्क्रीन पर और रियल लाइफ में भी कॉपी किया जाता है। 
 
बता दें, 'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं पर आज भी फिल्म का आर्कषण फीका नही पड़ा और इसे बार-बार देखना पसंद करते है। यह भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म थी और इसे 'मॉडर्न जमाने की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर' का खिताब भी मिला।
ये भी पढ़ें
05 अगस्त : आगरा का सुप्रसिद्ध कैलाश मेला, जानें महत्व और ऐतिहासिक जानकारी