• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. oscar ban will smith for 10 years after slapped chris rock
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (14:56 IST)

विल स्मिथ को महंगा पड़ा क्रिस रॉक्स को थप्पड़ मारना, अकादमी ने 10 साल के लिए किया बैन

विल स्मिथ को महंगा पड़ा क्रिस रॉक्स को थप्पड़ मारना, अकादमी ने 10 साल के लिए किया बैन | oscar ban will smith for 10 years after slapped chris rock
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 समारोह में इस बार पुरस्कारों से ज्यादा विल स्मिथ के थप्पड़ की गूंज रही। विल स्मिथ ने अपनी पत्नी जेडा का मजाक उड़ाने पर शो के होस्ट क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि इस घटना को लेकर विल स्मिथ ने मांफी मांग ली थी।

 
अब इस घटना को लेकर एकेडमी मोशन ऑफ पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने कड़ा फैसला ले लिया है। अकादमी ने विल स्मिथ पर अगले 10 सालों के ऑस्कर समेत अपने किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
 
एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रुबिन और चीफ एग्जक्यूटिव डॉन हडसन ने कहा है, 94वां ऑस्कर हमारी कम्यूनिटी के जश्न मनाने का वक्त था। ये उन लोगों का वक्त था, जिन्होंने पिछले साल शानदार काम किया। लेकिन उन पलों को विल स्मिथ ने अपने अस्वीकार किए जाने वाले बर्ताव से बर्बाद कर दिया। 
 
बता दें कि विल‍ स्मिथ को ऑस्कर 2022 में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। विल जब पुरस्कार लेने स्टेज पर गए तो उन्होंने अपने बर्ताव के लिए क्रिस रॉक से माफी भी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी एक पोस्ट शेयर करके सभी से माफी मांगी थी।  
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ट्विटर पर भिड़े: अमिताभ ने कहा अजय का रिकॉर्ड है रूल तोड़ने का, तो अजय ने भी दिया जवाब