'आदिपुरुष' विवाद से नहीं डरे नितेश तिवारी, 'रामायण' को लेकर बोले- किसी की भावनाएं नहीं होंगी आहत
Nitesh Tiwari Film Ramayana: ओम राउत के निर्देशन में बनी रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस फिल्म के डायलॉग और कलाकारों के चित्रण पर लोगों के खूब सवाल उठाए थे। फिल्म को लेकर चल रहा विवाद कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं विवादों की वजह से यह बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
अब निर्देशक नितेश तिवारी भी पौराणिक महाकाव्य पर एक फिल्म 'रामायण' बनाने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म और कास्टिंग को लेकर बात की। निर्देशक का कहना है कि उनकी फिल्म किसी को नाराज नहीं करेगी।
जूम इंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी ने कहा, मेरा सिंपल सा सवाल है, अगर मैं खुद से कंटेंट क्रिएट कर रहा हूं तो मुझे उस पर पूरा भरोसा है। मेरे कंटेंट से अगर मैं आहत नहीं हो रहा हूं, तो ये किसी को ठेस नहीं पहुंचाएगा। ना ही मैं फिल्म को लेकर कोई सफाई पेश करूंगा।
वहीं फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के राम-सीता का किरदार निभाने की खबरों पर भी नितेश तिवारी ने रिएक्ट किया। उन्होंने इन खबरों का न तो खंडन किया और न ही पुष्टि की। नितेश तिवारी ने कहा कि फिल्म की स्टार कास्ट जल्द ही रिवील की जाएगी।
इस बारे में बात करते हुए नितेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि दर्शकों ने ट्रेलर में सीन के सिर्फ दो हिस्से ही देखे हैं और फिल्म में इसके बारे में बहुत कुछ है। उन्होंने दर्शकों से यह भी कहा कि वे फिल्म को पूरी तरह से समझने के लिए इसे देखने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें।