अपनी पत्नी के कॉल्स पर नजर रखते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी!
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस समय एक्टिंग से ज़्यादा विवादों में हैं। पिछली बार वे अपनी ऑटोबायोग्राफी में रिलेशनशिप्स को लेकर लंबे समय तक चर्चाओं में बने रहे। अब खबर है कि उनकी पत्नी को लेकर ही शिकायत है।
आरोप है कि नवाज़ अपनी पत्नी के कॉल्स पर नज़र रखते हैं। वे अपनी पत्नी पर जासूसी करते हैं। इसी शिकायत को लेकर नवाज़ को ठाणे पुलिस स्टेशन बुलाया गया। इसके अलावा ठाणे पुलिस ने 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो निजी जासूस हैं। नवाज़ ने इन सभी को उनकी पत्नी की जासूसी के लिए रखा था। उन सभी को गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड्स उपलब्ध कराने के लिए पकड़ा गया था।
खबर के मुताबिक नवाज़ इस साल जनवरी से शुरू हुए कॉल रिकॉर्ड घोटाले में शामिल हो गए। इसलिए नवाज़ ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी से अपनी पत्नी के फोन डिटेल्स पर नज़र रखने की बात कही।
ठाणे के क्राइम ब्रांच के मुताबिक जब वे पूछताछ कर रहे थे, तो उन्हें पता चला कि रिजवान सिद्दीकी नामक एक वकील ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के कॉल रिकॉर्डिंग पता लगाई है। इसके बाद रिजवान सिद्दीकी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी को जांच के लिए बुलाया गया लेकिन तीनों ही वहां नहीं पहुंचे।
इसमें प्रसिद्ध प्राइवेट डिटेक्टिव रजीनी पंडित को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि नवाज़ ने इसके चलते एक ट्विट कर लोगों को बताया कि वे यह सब सुन कर हैरान हैं। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि वे रात को उनकी बेटी के एक प्रोजेक्ट में उसकी मदद कर रहे थे और आज सुबह स्कूल एग्ज़िबिशन में भी गए थे। वे हैरान हैं कि मीडिया ने उनसे ऐसे बेहूदा सवाल किए।