• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Manoj Muntashir says Adipurush's controversial dialogues will be changed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (12:50 IST)

'आदिपुरुष' के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे, मनोज मुंतशिर बोले- भावना से बढ़ के और कुछ नहीं...

'आदिपुरुष' के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे, मनोज मुंतशिर बोले- भावना से बढ़ के और कुछ नहीं... | Manoj Muntashir says Adipurush's controversial dialogues will be changed
Adipurush Controversial Dialogue: साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'आदिपुरुष' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हो, लेकिन इस फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों में घिर गई है। 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान के डायलॉग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
 
फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। मनोज मुंतशिर ने ट्रोल होने के बाद कहा था कि यह फिल्म रामायण है ही नहीं, बल्कि केवल इससे प्रेरित है। हालांकि अब विवाद और बढ़ने पर इस फिल्म के विवादित डायलॉग बदलने का फैसला लिया गया है। 
 
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।
 
उन्होंने लिखा, मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे। वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर माँ को अपनी माँ मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों।
 
मनोज ने लिखा, हो सकता है, 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया। क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियाँ भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं। ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे’ भी तो मैंने ही लिखा है। मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।
 
उन्होंने लिखा, ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएँगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास ने राम से प्रेरित राघव की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'टीकू वेड्स शेरू' में 49 साल के नवाजुद्दीन 21 साल की अवनीत संग कर रहे रोमांस, इन रियल लाइफ कपल्स के बीच भी है उम्र का बड़ा अंतर