लवयात्री, अंधाधुन नहीं देखने को मिली मध्यप्रदेश के दर्शकों को
मल्टीप्लेक्स और सिंगल सिनेमाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद
मध्यप्रदेश में आज फिल्मी फ्राइडे से फिल्में देखने को नहीं मिलेंगी। प्रदेश में दोहरे करों का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश सिनेमा एसोसिएशन ने आज से सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला किया है। इसके चलते आज रिलीज हुई लवयात्री, अंधाधुन सहित कोई भी नई फिल्म प्रदेश में रिलीज नहीं हुई है, साथ ही पहले से चल रही फिल्मों को भी वापस ले लिया गया है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनीश सहाय ने संवाददाताओं से कहा कि मध्यप्रदेश में आज कोई फिल्म नहीं प्रदर्शित होगी, साथ ही विभिन्न सिनेमाहाल और मल्टीप्लेक्स में लगी हुई फिल्मों को भी वापस ले लिया गया है।
सिनेमा एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार उनसे दोहरे कर वसूल रही है। वे पहले से माल एवं वस्तु कर के दायरे में हैं, उसके बाद हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग ने मनोरंजन कर के नाम पर उनसे पांच से 15 फीसदी अतिरिक्त कर वसूलना शुरू कर दिया है।(वार्ता)