मंगलवार, 16 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina Kaif Vicky Kaushal expecting first baby in october november
Last Modified: सोमवार, 15 सितम्बर 2025 (16:18 IST)

विक्की कौशल के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, इस महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी कैटरीना कैफ!

Katrina Kaif pregnancy
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भले ही लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आती रहती है। एक बार फिर कैटरीना कैफ के जल्द मां बनने की खबरें आई है। 
 
खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना इसी साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। 
 
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक सुत्र ने बताया कि कैटरीना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और बच्चा अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है। डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस लंबे समय तक काम से ब्रेक लेंगी और अपना मदरहुड फेज एंजॉय करेंगी। 
 
हालांकि प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर कैटरीना या विक्की कौशलने कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है। बीते दिनों फिल्म 'बैड न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। विक्की ने कहा था, जहां तक खुशखबरी (प्रेग्नेंसी) की बात है, हमें इसे आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है।
 
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में एक निजी समारोह में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था। 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म के नाम से उठा पर्दा, फर्स्ट लुक भी आया सामने