• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. India International Influencer Awards 2024 held in Mumbai see photos
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (17:22 IST)

मुंबई में आयोजित हुआ इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स, कई सितारों ने की शिरकत

India International Influencer Awards 2024 held in Mumbai see photos - India International Influencer Awards 2024 held in Mumbai see photos
India International Influencer Awards 2024 : इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण का आयोजन मुंबई स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में संपन्न हुआ। अवॉर्ड्स शो में इन्फ्लुएंसर्स के अलावा फ़िल्म और टेलीविज़न जगत के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराई। वर्दा नादियाडवाला, अनु मालिक, अदा खान, रिमी सेन, सिकंदर खेर, अलंकृता सहाय, मोनालिसा, अदनान शेख़, मुकेश ऋषि, दिग्विजय राठी, शेरलीन चोपड़ा, फहद सामजी और कई सितारे इस समारोह में शामिल हुए।
 
इवेंट्स फैक्ट्री के कुनाल ठक्कर द्वारा आयोजित इस समारोह के प्रस्तुतकर्ता पाइलॉन ज्वेलरी थे। वहीं जिओ न्यूज़ मीडिया पार्टनर और बिग एफएम रेडियो पार्टनर थे। समारोह के सफल आयोजन में सेल्विन ट्रेडर्स, ASG इंटरप्राइजेज, फ्रेंच एसेंस ने भी अपनी भूमिका निभाई। 
 
इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स ने इन्फ्लुएंसिंग और कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान एक मजबूत और सबसे विश्वसनीय अवॉर्ड्स शो के रूप में स्थापित की है। हर साल इस अवॉर्ड्स शो ने सफलता के नए आयामों को हासिल किया है। इस साल के शो में ऐसी कई चीज़ों का समावेश किया गया जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। 
 
अवॉर्ड्स शो में सामयिक मुद्दों पर पैनल डिस्कशन और एक शानदार फैशन शो हुआ। वहीं कई कंटेंट क्रिएटर्स को उनके सराहनीय काम के लिए एक शानदार ट्रॉफी से नवाज़ा भी गया। शो में दानिश अल्फ़ाज़, ज्योति थंगरी, डीप ओशन, आकांक्षा जुनेजा, अद्रिजा रॉय, अपर्णा दीक्षित, चारु मलिक, विशाल कोटियन, सान्विका, गौतम सिंह विग, शगुन पांडेय, अक्षय खेरोदिया, नासिर खान, बेबिका धुर्वे, गायक सुधीर यदुवंशी, कृति वर्मा, कृतिका देसाई, और शीना चौहान ने भी शिरकत की।
 
अवॉर्ड्स शो की सफलता के बारे में बात करते हुए संयोजकों ने कहा, इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण की सफलता को देखकर हम बेहद खुश हैं। यह अवॉर्ड्स शो हर साल सफलता की नई परिभाषा गढ़ रहा है और अब हमारा लक्ष्य यह है कि आनेवाले सालों में हम इसे नयी बुलंदियों पर लेकर जाएं।
 
उन्होंने कहा, हमारा हमेशा से एक ही मक़सद रहा है कि हम एक्टिंग, इन्फ्लुएंसिंग एंड कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे काम को सराहें ताकि इस दिशा में और अच्छा काम होता रहे। हम सभी उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस समारोह में आकर इसे सफल बनाया। इसी के साथ हम वादा करते हैं कि आने वाले साल का अवॉर्ड्स शो और बड़ा और बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें
नितेश तिवारी की छिछोरे की रिलीज को 5 साल पूरे, यह 5 बातें फिल्म को बनाती हैं टाइमलेस क्लासिक