पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी हम, बॉर्डर 2 में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री
Film Border 2 : जेपी दत्ता निर्मित-निर्देशित वर्ष 1997 में रिलीज फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। करीब 27 साल बाद बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी। हाल ही में बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री हुई थी।
वहीं अब इस फिल्म में फेमस सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो गई है। सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' के कलाकारों में दिलजीत दोसांझ का आधिकारिक तौर पर स्वागत किया है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के साथ एक परिचयात्मक वीडियो जारी किया।
इस वीडियो को सोनू निगम के प्रतिष्ठित गीत 'संदेशे आते हैं' के साथ संवर्धित किया गया है, जिसमें दोसांझ का वॉयसओवर भी शामिल है। इस देश की तरफ उठने वाली हर नज़र झुक जाती है खौफ से, सरहदों पर जब गुरु के बाज़ परा देते हैं। सनी देओल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी दिलजीत दोसांझ का स्वागत है।'
दिलजीत दोसांझ ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम। ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़े होना और हमारे सैनिकों के नक्शेकदम पर चलना सम्मान की बात हैं।'
सनी देओल ने कहा, 27 साल पहले एक सैनिक ने वादा किया था कि वह लौटेंगे। उस वादे को पूरा करने के लिए, भारत की मिट्टी को सलाम करने के लिए, वह आ रहे हैं।
लोंगेवाला की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित बॉर्डर 2 की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाली है। फिल्म बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रही हैं। बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज के लिए निर्धारित है।