• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hansal mehta slams disgusting rishabh pant advertisement
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (17:30 IST)

ऋषभ पंत का विज्ञापन देखकर भड़के हंसल मेहता, बोले- इसे जल्दी हटाओं

ऋषभ पंत का विज्ञापन देखकर भड़के हंसल मेहता, बोले- इसे जल्दी हटाओं | hansal mehta slams disgusting rishabh pant advertisement
बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता सोशल मीडिया पर किसी भी विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। हाल ही में हंसल मेहता क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक ‍विज्ञापन देखकर नाराज हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। 

 
दरअसल, ड्रीम 11 के एक विज्ञापन में ऋषभ पंत शास्त्रीय संगीत का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। विज्ञापन की शुरुआत में ऋषभ पंत कहते हैं अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो क्या होता। इसके बाद उन्हें एक शास्त्रीय गायक के रूप में दिखाया गया है। 
 
विज्ञापन में वह स्टेज पर माइक के सामने विकेटकीपर की तरह खड़े नजर आ रहे है। वह बेसुरे तरीके से गाते दिख रहे हैं। हंसल मेहता ने ऋषभ पंत के इस विज्ञापन को 'बेहूदा' और 'अपमानजनक' बताया है। 
 
हंसल मेहता ने ट्वीट किया, यह एक बेहूदा और अपमानजनक कमर्शियल है। खुद को प्रदर्शित करें लेकिन इतनी समृद्ध परंपरा और कला की खिल्ली उड़ाने की कीमत पर नहीं। मैं ड्रीम 11 से इसे हटाने की मांग करता हूं। 
 
हंसल मेहता के इस ट्वीट पर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। राइटर मुनीश भारद्वाज ने लिखा, इस ऐड में अच्छी भावना भले ही ना हो, तब भी इसे वापस लेने की जरुरत नहीं है, इसका टेस्ट बुरा हो सकता है। लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तब तक होती है, जब तक कि यह हिंसा या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है। इस तरह के मूर्खतापूर्ण विज्ञापनों को सेकेंडों में भुला दिया जाएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल के जन्मदिन पर देखे उनकी टॉप 3 फिल्में