• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film main mulayam singh yadav to be released on january 29
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जनवरी 2021 (12:46 IST)

इस दिन यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मैं मुलायम सिंह यादव', ओटीटी पर भी लाने की तैयारी

इस दिन यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मैं मुलायम सिंह यादव', ओटीटी पर भी लाने की तैयारी - film main mulayam singh yadav to be released on january 29
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' को 29 जनवरी को यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाने की तैयारी की जारी है।

 
फिल्म निर्माता मीना सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म को इस साल जनवरी में रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि यूपी में साल 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में फिल्म को रिलीज करने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
 
फिल्म निर्माता ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में आयोजित हुए लिफ्ट इंडिया अवॉर्ड में फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव को कई अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म को बेस्ट बायोपिक सहित कुल आठ अवॉर्ड मिले हैं। जल्दी ही मुलायम सिंह यादव के लखनऊ स्थित आवास पर फिल्म को दिखाया जाएगा। जिससे फिल्म को मुलायम सिंह यादव देख सकें।
 
साथ ही सपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी फिल्म के विशेष शो का भी आयोजन किया जाएगा। फिल्म में मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित सेठी ने बताया कि मुलायम सिंह का किरदार काफी चैलेंजिंग किरदार था। क्योंकि उनकी छवि हाव-भाव बोलने, चलने के स्टाइल में खुद को फिट करना काफी मुश्किल काम था। इस किरदार के लिए मुझे कई किताबें पढ़नी पड़ी और कई वीडियो भी देखनी पड़ी। 
 
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म में मुलायम सिंह के अलावा उनके भाई शिवपाल यादव के किरदार को भी दमदार तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में शिवपाल यादव का किरदार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने निभाया है। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया का किरदार प्रकाश बलबेटो और किसान नेता व पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का रोल गोविंद नामदेव ने निभाया है। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक ड्रेस में नोरा फतेही का हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल