अगर भारत जीतता है विश्व कप 2019 तो फिल्म 83 के निर्माता बनाएंगे एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म
फिल्म 83 का सह-निर्माण कर रहे मधु मंटेना ने एक नया खुलासा किया है जिसने निश्चित रूप से सभी को उत्साहित कर दिया है। इन दिनों फ़िल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है, ऐसे में निर्माता ने कहा है कि जिस तरह 1983 की जीत पर फिल्म बन रही है, उसी तरह अगर भारत इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतता है, तो एक और क्रिकेट फिल्म बनाई जाएगी जो 2019 की जीत को सिल्वर स्क्रीन पर दर्शाएगी।
निर्माता ने कहा कि, हम आइकोनिक 1983 की जीत पर फिल्म बना रहे हैं। 83 के बाद, अगर भारत इस साल 2019 में विश्व कप जीतता है, तो हम इस जीत पर भी एक फिल्म बनाना चाहेंगे।
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने आगे बताया, 'फिल्म के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है, जहां मधु फिल्म को बनाने के लिए सुपर एक्साइटेड है। उन्होंने इस नई परियोजना पर आगे भी बातचीत शुरू कर दी है।
इस खबर ने निश्चित रूप से दर्शकों को दूसरी फ़िल्म के लिए बेहद उत्साहित कर दिया है जो 83 के निर्माताओं द्वारा ही बनाई जाएगी। रणवीर सिंह फ़िल्म 83 में कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे और यह प्रोजेक्ट अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है।
फिल्म 83 को देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म 83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज है। फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।