• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. famous bhajan singer narendra chanchal passed away
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (15:16 IST)

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पिछले कुछ महीनों से थे बीमार

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पिछले कुछ महीनों से थे बीमार - famous bhajan singer narendra chanchal passed away
मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। चंचल पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिन्दी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। नरेंद्र चंचल ने बचपन से ही अपनी मां कैलाशवती को मातारानी के भजन गाते हुए सुना। इसी वजह से उनकी रुचि भी गायकी में बढ़ी।

 
नरेंद्र चंचल ने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों की दिल जीता। उनके शरारती स्वभाव और चंचलता की वजह से उनके शिक्षक उन्हें 'चंचल' कहकर बुलाते थे। बाद में नरेंद्र ने अपने नाम के साथ हमेशा के लिए चंचल जोड़ लिया।

उन्होंने राज कपूर की फिल्म बॉबी में 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गाना गाया। ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। नरेंद्र को पहचान मिली फिल्म आशा में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया।
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था। उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था। उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म निर्माता विपुल शाह 'लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट' में करेंगे अपनी नई शुरुआत