शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. eras tour success taylor swift gifts rs 82 lakh bonus to each tour truck driver
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (18:04 IST)

'एरस टूर' की सफलता से खुश ट्रेलर स्विफ्ट, इवेंट के दौरान समान ले जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को दिया लाखों का बोनस

'एरस टूर' की सफलता से खुश ट्रेलर स्विफ्ट, इवेंट के दौरान समान ले जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को दिया लाखों का बोनस | eras tour success taylor swift gifts rs 82 lakh bonus to each tour truck driver
Taylor Swift Eras Tour: अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का 'एरस टूर' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस टू के दौरान टेलर स्विफ्ट ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है कि एरस टूर के दौरन टेलर स्विफ्ट हर रात करीब 111 करोड़ की कमाई की है। टेलर स्विफ्ट का यह टूर अमेरिका में समाप्त हो गया है।
 
टेलर स्विफ्ट ने 'एरस टूर' से जितनी कमाई की है उतना ही दिल खोलकर अपने साथ काम करने वालों लोगों को बांटा भी है। खबरों के अनुसार टेलर ने उन ट्रक ड्राइवर्स को काफी बड़ा बोनस दिया है जो उनके इक्विपमेंट्स देशभर में ट्रांसपोर्ट कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने डांसर्स, टेक्नीशियन और केटरर्स सभी को भारी भरकम रकम के चेक सौंपे हैं।
 
टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार टेलर स्विफ्ट ने अपने टूर पर काम करने वाले प्रत्येक ट्रक चालक को 100,000 डॉलर यानी 82 लाख का बोनस दिया है। माना जा रहा है कि इस पूरे टूर के लिए उनके पास 50 ट्रक ड्राइवर थे और इसके लिए उन्होंने कुल मिलाकर 5 मिलियन डॉलर बोनस पर खर्च किए। 
 
टेलर स्विफ्ट ने अपने लॉस एंजेलिस वाले टूर से पहले ट्रक ड्राइवरों के साथ एक मीटिंग की थी। इस मिटिंग में टेलर स्विफ्ट खुद तो नहीं आ सकीं लेकिन उनके पिता स्कॉट ने वहां पहुंचकर सभी को सिंगर के लिखे लेटर्स दिए। सभी लेटर्स पर एक वैक्स सील लगी थी जिस पर टेलर स्विफ्ट का मोनोग्राम बना हुआ था। 
 
Photo credit : Twitter
इतना ही नहीं टेलर स्विफ्ट ने बैंड के सदस्यों, डांसर्स, लाइटिंग मेंबर्स और साउंड टेकनीशियनों, कैटरर्स और अन्य कर्मचारियों को  भी एक बहुत बड़ी रकम गिफ्ट में दी है।  
 
टेलर स्विफ्ट के 'एरस टूर' के दौरान लगभग 1 बिलियन डॉलर के टिकट बेचे गए। अमेरिकी लोग टेलर स्विफ्ट के लाइव कंसर्ट के दीवाने हैं। इसका नतीजा यह हो रहा है कि किसी भी शहर में टेलर की परफॉर्मेंस हो, पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जीवन के सफर में राही: किशोर की आवाज में दब गया लता वाला वर्जन