ड्रग्स केस : आर्यन खान को मिली राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आर्यन खान को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।
आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। आर्यन और अन्य आरोपी कल जेल से बाहर आ सकते हैं। बीते 3 दिन से बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी।
मंगलवार को कोर्ट में आर्यन के केस पर सुनवाई शाम 6 बजे तक चली थी। जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई रखने का आदेश दिया था। बुधवार को भी इस केस में फैसला नहीं आ पाया था। लेकिन गुरुवार को आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल ही गई।
आर्यन को बचाने के लिए पिता शाहरुख खान ने दिग्गज वकीलों की फौज उतार दी थी। इस मामले में अब तक वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे पैरवी कर रहे थे। मानशिंदे ने रिया चक्रवर्ती का केस भी लड़ा था। इसके बाद सलमान खान को हिट एंड रन मामले में बरी करवाने वाले अमित देसाई ने भी आर्यन का पक्ष रखा था। हालांकि इस सबके बावजूद आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई।
इसके बाद भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन का केस लड़ रहे थे। बता दें कि ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका बीते दिनों एनडीपीएस कोर्ट से खारिज कर दी थी। सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।