• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham wraps ek villain returns
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (16:23 IST)

जॉन अब्राहम ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग

जॉन अब्राहम ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग - john abraham wraps ek villain returns
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी एक और फिल 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग पूरी कर ली है। यह दूसरी बार है जब जॉन ने मोहित सूरी के साथ काम किया है।
 
जॉन अब्राहम को उनके इंटेंस एक्शन ड्रामा के लिए जाना जाता है और उन्होंने फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट दृश्यों पर परफॉर्म किया है। जॉन ने कहा, एक विलेन रिटर्न्स के लिए शूटिंग एक सहज अनुभव रहा है। यह मेरी पहली फिल्म के बाद पहली बार है की जिसमें संयोग से मोहित सूरी पहले एडी थे और अब वह निर्देशक हैं, मैं फिर से उसी फिल्म निर्माण के उसी स्कूल में वापस आया हूं।
 
उन्होंने कहा, मोहित को मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं थी। वे मुझे एक शब्द कहेंगे और वो मुझे मिल जाएगा। मैं एक ऐसा लड़का हूं जिसे रात की शूटिंग और बारिश से नफरत है। लेकिन इस फिल्म में मुझे सब कुछ करने में मजा आया। कोई शिकायत नहीं थी। सब कुछ सच होने से बहुत अच्छा लगा। 
 
जॉन ने कहा, मैं मोहित के साथ फिर से काम करने के लिए सब कुछ साइड में रख दूंगा। यह बहुत ही सुंदर अनुभव रहा है। हमें एक बेहतरीन फिल्म मिली है, मुझे इस पर बहुत गर्व है और मैं इसका एक भी फ्रेम देखे बिना बता रहा हूं।
 
मोहित सूरी ने कहा, जॉन की पहली फिल्म में सहायक होने से लेकर अब उन्हें एक विलेन रिटर्न्स में निर्देशित करने तक, यह एक लंबे समय से नियत सपना रहा है जो सच हो गया है। मेरी पहली फिल्म के बाद से उनके साथ काम करना किस्मत में था। जॉन और मैंने दोनों ने एक ही कंपनी में अपना करियर शुरू किया है और मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था और आखिरकार मुझे वह मौका मिला। 
 
इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भुमिका में है। यह फिल्म 8 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज़ तथा बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है।
 
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुन्द्रा और शिल्पा शेट्टी पर मानसिक उत्पीड़न के बदले मांगे 75 करोड़ रुपये