मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone feels happy and grateful on one month anniversary of geahriyaan
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (12:19 IST)

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को रिलीज हुए 1 महीना पूरा, एक्ट्रेस ने इस तरह जताई खुशी

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को रिलीज हुए 1 महीना पूरा, एक्ट्रेस ने इस तरह जताई खुशी - deepika padukone feels happy and grateful on one month anniversary of geahriyaan
फिल्म 'गहराइयां' की अलीशा के रूप में दीपिका पादुकोण ने अब तक की अपनी सबसे ज्यादा रॉ, रियल और रिलेटेबल परफॉर्मेंस दी है, जिसमें उनकी सुंदरता और खामियों को समान रूप से स्वीकार किया गया है। फिल्म में दीपिका की जबरदस्त अदायगी को देखकर कहा गया कि कोई भी उस तरह से किरदार को नहीं निभा सकता था, जैसा कि उन्होंने निभाया है। दूसरे शब्दों में कहे तो दीपिका ने इस किरदार को जिया है।

 
सिनेमा का आने वाला युग, जो सतह के नीचे की भावनाओं में डूबा हुआ है, 'गहराइयां' दीपिका पादुकोण के लिए असल में एक खास फिल्म थी, जिन्होंने हमेशा अपने किरदारों के साथ नए-नए प्रयोग किए और उसे एंजॉय भी किया है। 
 
ऐसे में फिल्म के रिलीज होने के एक महीने बाद भी दीपिका पादुकोण फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए मिल रहे उत्साहजनक प्रतिक्रिया और प्रशंसा के साथ ही एक त्रुटिपूर्ण, लेकिन असल किरदार को दर्शाने के लिए उन्होंने जो उत्साह दिखाया है, उसमें वो डूबी हुई हैं।  
 
बता दें, 'गहराइयां' की एक महीने की सालगिरह के मौके पर दीपिका ने साझा किया है, 'गहराइयां' को रिलीज हुए एक महीना हो गया है, लेकिन प्यार अभी भी बरस रहा है और ये मेरी कल्पना से परे है! और इस पल में खुशी और गहरे आभार के अलावा और क्या महसूस हो सकता है।
 
फिल्म 'गहराइयां' के साथ, दीपिका ने न केवल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा लीडिंग लेडी के रूप में अपनी जगह को मजबूत किया है, बल्कि एक ऐसी अभीनेत्री भी है जो अलग जॉनर/टॉपिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं है।
 
बता दें कि फिल्म गहराइयां का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा अहम किरदार में हैं। यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है। 
 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम और नेहा धूपिया ने किया दिल्ली महिला आयोग का दौरा