Coronavirus: अमिताभ बच्चन ने मेडिकल स्टाफ को सराहा, समर्पित किया ‘कुली’ का गाना
महामारी बने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मेडिकल स्टाफ लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स सहित देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान ताली और थाली बजाकर इन कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया। अब, अमिताभ बच्चन ने मेडिकल स्टाफ के कामों की सराहना करते हुए उनको अपनी फिल्म ‘कुली’ का एक गाना समर्पित किया है।
सदी के महानायक ने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर किया है, जिसमें एक मेडिकल स्टाफ को पूरा ग्लोब उठाते हुए दिखाया गया है। इस ग्राफिक्स के साथ उन्होंने लिखा है- ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं। कुली से मेरा गाना।’
अमिताभ ने इससे पहले एक ट्वीट कर लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए अगाह किया है। उन्होंने लिखा है- ‘खबरदार, घर में रहो। बाहर ना निकलो। इस कमबख़्त ‘कोरोना’ को उलटा मत पड़ने दीजिए। नहीं, नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं। कोरोना को उलटा पढ़िए, हो जाएगा नारोको।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस दौरान सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। बॉलीवुड सेलेब्स इसका पालन भी कर रहे हैं और देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।