जायरा वसीम और सना खान के बाद 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट ने ग्लैमर वर्ल्ड से की तौबा
देश में इन दिनों हिजाब को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। हरकोई इसपर अपनी राय दे रहा है। कोई शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहा है तो कोई इसके समर्थन में हैं। इसी बीच बिग बॉस 11 फेम एक्ट्रेस महजबी सिद्दीकी ने हमेशा हिजाब पहनने और शोबिज छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
महजबी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है। महजबी से पहले जायरा वसीम और सना खान भी शोबिज की दुनिया छोड़कर अपने धर्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं। मजहबी ने सना खान को अपना आदर्श बताया है।
महजबी ने लिखा, मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं पिछले दो साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं ऐसा क्या करूं, जिससे मुझे सुकून मिले। इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत थोड़ी देर में खत्म हो जाती है लेकिन उसका गुनाह कयामत तक रहता है।
उन्होने लिखा, मैंने महसूस किया है कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता। आप चाहें लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहें कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे। इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राजी) करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए।
महजबी ने सना खान का जिक्र करते हुए लिखा, मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं। उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा। मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला वो मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती, जो सुकून ढूंढ रही थी वो मुझे नमाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला।
उन्होंने आगे लिखा, अब से मैंने नियत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी। अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए।
बता दें कि महजबी ने बिग बॉस 11 में एक कॉमनर बनकर एंट्री की थी। वह शो से जल्दी ही बाहर हो गई थीं। बिग बॉस से पहले महजबी एक वीडियो एलबम Woofer में भी नजर आ चुकी हैं। अब उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा कर ली है।