केविन कॉनरॉय का 66 वर्ष की उम्र में निधन, बैटमैन को दी थी आवाज
Photo - Twitter
'बैटमैन : द एनिमेटेड सीरीज' में बैटमैन को आवाज देने वाले एक्टर केविन कॉनरॉय का निधन हो गया है। उनकी उम्र 66 साल थी। केविन लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। केविन के निधन की जानकारी उनके साथ बैटमैन सीरीज में काम कर चुके को-स्टार डायान पर्सिंग ने दी है।
वहीं वार्नर ब्रदर्स ने भी केविन के निधन पर एक बयान जारी किया है। केविन के को-स्टार मार्क हैमिल ने कहा, केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। वह इस धरती पर वह मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से थे। वह मेरे लिए भाई की तरह थे। वह अपने आसपास के लोगों की बहुत ही केयर करते थे।
Warner Bros. is saddened by the loss of our dear friend Kevin Conroy. His iconic performance of Batman will forever stand among the greatest portrayals of the Dark Knight. We send our warmest thoughts to his loved ones and join fans around the world in honoring his legacy. pic.twitter.com/Xz2ZRVh4tZ
उन्होंने लिखा, वह जो भी करते थे, उसमें उनकी पूरी ईमानदारी नजर आती थी।' मार्क हैमिल ने केविन के साथ बैटमैन के कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। मार्क एनिमेटेड सीरीज में जोकर के किरदार को आवाज देते हैं।
केविन कॉनरॉय ने 80 के दशक में एक लाइव-एक्शन एक्टर के रूप में करियर शुरू किया था। उन्होंने 1992 में वह पहली बार 'बैटमैन : द एनिमेटेड सीरीज' में ब्रूस वेन के किरदार को आवाज दी थी। केविन दुनियाभर में बेहतरीन वॉइसओवर आर्टिस्ट में शुमार थे। Edited By : Ankit Piplodiya