• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann kurrana film anek special message with national anthem in theaters
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:40 IST)

आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने थिएटरों में राष्ट्रगान के साथ दिया पावरफुल संदेश

आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने थिएटरों में राष्ट्रगान के साथ दिया पावरफुल संदेश | ayushmann kurrana film anek special message with national anthem in theaters
अनुभव सिन्हा की 'अनेक' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 27 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आयुष्मान खुराना स्टारर ये फिल्म अपने हर मूव के साथ सुर्खियां बटोर रही है। फिर चाहे वह 'जीतेगा कौन? हिंदुस्तान' जैसा कैचफ्रेज हो या दिलों में जोश भर देने वाला ट्रेलर, फिल्म पूरे देश में चर्चा और डिबेट का सब्जेक्ट बनी हुई है।

 
हाल में अनेक के निर्माताओं ने राष्ट्रगान की शुरुआत में एक खास नोट प्रसारित किया और दर्शकों के लिए एक पावरफुल मैसेज पोस्ट किया। जिसमें लिखा था 'केवल ईस्ट इंडियन्स ध्यान दे। कृपया राष्ट्रगान के लिए खड़े हों।' बाद में आयुष्मान खुराना एक दमदार संदेश के साथ पर्दे पर दिखाई देते हैं। इसी तरह राष्ट्रगान की शुरुआत को देखकर कई सिनेमा देखने वाले हैरान रह गए जिसमें नॉर्थ इंडियन्स और साउथ इंडियन को काइंड अटेंशन के साथ डिनोट किया गया था।
 
वीडियो में आयुष्मान खुराना, जो फिल्म में एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, कहते हैं, देखा अपने सिर्फ नॉर्थ इंडियन नहीं, साउथ इंडियन नहीं, ईस्ट इंडियन नहीं, वेस्ट इंडियन नहीं, सबको बिलॉन्ग करता है राष्ट्रगान। जिस तरह राष्ट्रगान हम सब का है, वैसा ही भारत भी हम सब का है। तो फिर क्यों जिए हम अनेक होकर, जब जी सकते हैं हम एक हो कर.. जीतेगा कौन.. हिंदुस्तान।'
 
जैसे ही यह एक्सपेरिमेंट स्क्रीन पर दिखाया गया जिसने शुरू में सबको कनफ्यूज कर दिया और फिर फाइनली दर्शकों को एकजुटता के साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि उन्हें एक भारतीय होने पर गर्व था। इस अनुभव से साथ फिल्म देखकर बाहर आने वाला हर कोई इस वीडियो की सोच से अंदर तक हिल गया। पैटरॉन्स ने इस मैसेज की सराहना की और इस प्रयोग को देखकर भावनाओं की लहरों के बारे में बात की।
 
फिल्म की शुरूआत में किए जाने वाले इस प्रयोग ने फिल्म देखने वालों के बीच काफी हलचल पैदा कर दी है और तब से यह चर्चा का हिस्सा बना हुआ है। ऐसे में अनेक के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा कहते हैं, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि कैसे अनेक लोगों के बीच बातचीत को जगाने में सक्षम रहा है। 
 
उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से पक्का विश्वास रहा है कि सिनेमा में बदलाव लाने की शक्ति होती है और यह मेरी बनाई गई फिल्मों में भी दिखाई देता है। मेरा यह सामाजिक प्रयोग भी इसी दिशा में की गई एक कोशिश थी। मुझे यह जानकर बहुत गर्व हो रहा है कि दर्शकों ने इस सोच को मजबूती से अपनाया है।
 
आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा स्टारर अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। फिल्म केवल सिनेमाघरों में 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।