आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर की रिलीज को 12 साल हुए पूरे, एक्टर ने शेयर किया खास पोस्ट
फिल्म का निर्देशन शुजित सरकार ने किया था
Film Vicky Donor: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों में अलग ही तरह के किरदारों में नजर आते हैं। आयुष्मान खुराना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी ऐसी ही एक फिल्म से किया था, जिसका नाम था 'विक्की डोनर'। इस फिल्म का निर्देशन शुजित सरकार ने किया था।
फिल्म 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना ने स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज को 12 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। दरअसल, आयुष्मान के एक फैन पेज ने फिल्म का एक एनीमे एडिट बनाया है जिसे एक्टर ने शेयर किया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 12 साल... ये विश्वास करना कठिन है कि समय कैसे बीत जाता है। विकी डोनर ने मुझे एक एक्टर/स्टार के रूप में कन्वेअन्स किया है। और आप सभी को इसकी सालगिरह को इतनी रचनात्मकता के साथ मनाते हुए देखना दिल को छू लेने वाला है। यह उस जादू के लिए जो आप मेरी यात्रा में लेकर आए हैं।
बता दें कि शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम अहम किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी विक्की नाम के लड़के की जिंदगी पर आधारित थी, जो पैसे कमाने के लिए अपना स्पर्म डोनेट करता है। लेकिन जब उसकी शादी होती है तो उसकी पत्नी को मां बनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी में दूरी आ जाती है।