बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा आयुष्मान खुराना की 'बाला' का दूसरा दिन?
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म 'बाला' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है। 3000 पर्दे पर रिलीज हुई 'बाला' दर्शकों को खूब लुभा रही है।
इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 10.15 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन इससे ज्यादा कलेक्शन करके बजट निकाल लिया है। 'बाला' ने दूसरे दिन सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने शनिवार को 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
दो दिन में आयुष्मान की इस फिल्म ने 26.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। खास बात है कि इस फिल्म का बजट कुल 25 करोड़ है। यानी कि दो दिनों में ही बजट निकालने में 'बाला' कामयाब रही।
आयुष्मान खुराना की 'बाला' फिल्म उनकी अब तक की सभी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म रही। 'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़, 'ड्रीम गर्ल' ने 10.05 करोड़, 'बधाई हो' ने 7.35 करोड़, 'आर्टिकल 15' ने 5.02 करोड़, 'शुभ मंगल सावधान' ने 2.71 करोड़, 'अंधाधुन' ने 2.70 करोड़ और 'बरेली की बर्फी' ने 2.42 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं जबकि निर्माता दिनेश विजन हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा उनके बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार सचिन चौधरी के अभिनय को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 'बाला' फिल्म में आयुष्मान ऐसे आम आदमी के किरदार में है जो हमारे आसपास जैसी परिस्थितियों में रहते हुए हीरो बन जाता है।