• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan celluloid digital
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अप्रैल 2018 (22:36 IST)

सेलुलॉइड का अचानक घटा आकर्षण, अब सब डिजिटल है : बच्चन

सेलुलॉइड का अचानक घटा आकर्षण, अब सब डिजिटल है : बच्चन - Amitabh Bachchan celluloid digital
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने डिजिटल जगत में माध्यम के रूप में ‘फिल्म’ (सेलुलॉइड ) का महत्व खत्म होने पर चिंता जाहिर  की है। बच्चन (75) ने मशहूर फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन से कल यहां मुलाकात कर फिल्म संरक्षण और पुनर्नवीकरण पर चर्चा की।

उन्होंने कहा  कि इस कार्य पर गंभीरता से विचार होना चाहिए और विश्वभर के फिल्म उद्योग के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस माध्यम को  बचाने के लिए एक साथ आएं। फिल्म संरक्षण और पुनर्नवीकरण के कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए नोलन विजुअल आर्टिस्ट टासिटा डीन के साथ  तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'सिनेमा जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां यहां फिल्म संपदा और उसके  संरक्षण के महत्त्व को निर्धारित करने और उस पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुई हैं। फिल्म शब्द ने अचानक अपना आकर्षण खो दिया है,  क्योंकि अब फिल्मों को फिल्म (सेलुलॉइड) पर फिल्माने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। अब सब कुछ डिजिटल है। उन्होंने कहा कि सेलुलॉइड फिल्म  'मूल प्रारूप' है और उसे कारोबार में वापस लाना जरूरी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन के बारे में 25 अद्‍भुत जानकारियां