• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amazon prime video announces second season of The Family Man, samantha akkineni to make digital debut
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (18:26 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘The Family Man’ के दूसरे सीजन की घोषणा की, साउथ की ये सुपरस्टार करेंगी डिजिटल डेब्यू

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘The Family Man’ के दूसरे सीजन की घोषणा की, साउथ की ये सुपरस्टार करेंगी डिजिटल डेब्यू - Amazon prime video announces second season of The Family Man, samantha akkineni to make digital debut
‘द फैमिली मैन’ की शानदार सफलता को देखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। सीरीज के इस दूसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी को एक नए दमदार अवतार में उतारा गया है। इस सीजन में आकर्षक और एक्शन से भरपूर कहानी को दिखाया जाएगा। इस नए सीजन के जरिये दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी डिजिटल डेब्यू करेंगी।



सामंथा ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- फाइनली द फैमिली मैन सीजन 2 से मेरा वेब सीरीज डिजिटल डेब्यू हो रहा है।
 
राज और कृष्णा डीके ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक, प्रोड्यूसर और राइटर हैं। पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर इस वेब सीरीज को सबसे अधिक देखा गया था। कलाकारों के शानदार अभिनय खासतौर से श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज वाजपेयी की भूमिका ने दर्शकों की बेचैनी बढ़ा दी कि आखिर आगे क्‍या होने वाला है।
 
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट डायरेक्टर तथा हेड विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, “हमारे इंटरनेशनल ओरिजनल्‍स में स्‍पाई थ्रिलर्स सबसे ज्‍यादा मशहूर जॉनर है और ‘द फैमिली मैन’ के जरिये वह जॉनर भारत में लाकर हमें बहुत खुशी हुई।  यह बड़ी दिलचस्‍प बात है कि इस शो को भारत ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया गया। ‘द फैमिली मैन’ भारत में हमारी सबसे ज्‍यादा देखी गई ओरिजनल सीरीज है! हम ‘द फैमिली मैन’ के एक और सफल सीजन के लिए टैलेंटेड जोड़ी राज और डीके के साथ काम करने के लिए बेहद उत्‍सुक हैं।”
 


वहीं, राज और डीके ने कहा, “‘द फैमिली मैन’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया है और इसे बनाने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी की खुशी हम बयां नहीं कर सकते। हमें उम्मीद थी कि दर्शक इस शो से खुद को जोड़ पाएंगे और उन्हें यह पसंद आएगा, लेकिन सीरीज के रिलीज होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे जितना प्यार मिला, उससे हम अभिभूत हो गए। हमारे सभी कलाकारों को भी देश भर के दर्शकों से सराहना मिल रही हैं।”
 

मनोज वाजपेयी ने कहा, “एक एक्‍टर के लिए इससे ज्‍यादा बेहतर अहसास नहीं हो सकता कि उसे दर्शकों और फैंस की तारीफें मिले। ‘द फैमिली मैन’ में मेरी परफॉर्मेंस को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उसके लिए मैं राज तथा डीके तथा अमेजन प्राइम वीडियो का आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझपर भरोसा जताया और उन्‍होंने मुझे श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाने का मौका दिया। अमेजन प्राइम वीडियो के साथ काम करने का अनुभव कमाल का रहा और मैं इसके दूसरे सीजन के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”
 
सामंथा अक्किनेनी ने कहा, “डिजिटल दुनिया की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मुझे पता था कि मैं भी इस क्रांति का हिस्‍सा बनूंगी। भारत की सबसे पसंदीदा सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के साथ डिजिटल डेब्‍यू करने से बेहतर और क्‍या हो सकता है। मुझे राज और डीके का काम पसंद है और उन्‍होंने अमेजन प्राइम वीडियो को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचाया और उसे स्‍थापित किया है। मुझे इससे बेहतर साझीदारी नहीं मिल सकती थी। यह मेरी अब तक निभाई गई भूमिकाओं से काफी अलग है। मैं निश्चित तौर पर अपने फैंस को हैरान करने के साथ ही उन्‍हें खुश भी करूंगी।”