• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after zero failure shahrukh khan says i am not afraid to take risks with rolls
Written By

ज़ीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान बोले, रिस्क लेने से नहीं डरता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्टस का सिलेक्शन सोच समझकर कर रहे हैं। वे अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

ज़ीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान बोले, रिस्क लेने से नहीं डरता - after zero failure shahrukh khan says i am not afraid to take risks with rolls
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खशन की फिल्में बीते कुछ वर्षों से बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल दिखाने में असफल रही हैं। उनकी पिछली फिल्म ज़ीरो भी फ्लॉप साबित हुई है। इसलिए अब शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्टस को लेकर काफी सजग हो गए है इसके चलते उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म को भी छोड़ दिया है।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा, मुझे डर लगता है कि कभी क्या होगा यदि मैं साधारण हो जाउंगा और बोरिंग फिल्में करने लगूंगा। मैं सुबह इस तरह नहीं उठना चाहता जहां मैं एक्‍सपेरिमेंट करने से थक चुका हूं और 40 दिनों में खत्‍म हो जाने वाली फिल्‍मों में अटक गया हूं। मैं नहीं चाहता कि ऐसी फिल्‍म का हिस्‍सा बनूं जो कुछ पैसा कमाएं, उससे नई कार खरीद लूं और यही रूटीन चलता रहे।

शाहरुख ने अपनी पिछली कुछ फिल्‍मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्‍होंने डायरेक्‍टर्स और तरह-तरह की कहानियों के साथ भी प्रयोग किया है। जहां उन्‍होंने 'फैन' में डार्क और इंटेंस डबल रोल किया, वहीं 'ज़ीरो' में एक चुनौतीपूर्ण बौने व्यक्ति का किरदार निभाया। फिर भी ये फिल्में कमाई क मामले में कापी पीछे रह गई।
शाहरुख खान दिलवाले, फैन, जब हैरी मेट सेजल और ज़ीरो असफलता के बाद अब एक अदद हिट फिल्म की तलाश है।
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप अपडेट कर लो : यह जोक आपका दिन बना देगा