CAA: रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रेंड करने लगा #ShameOnYouSanghiRajini
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने कई जगह उग्र रूप धारण कर लिया। लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी की। रजनीकांत ने विरोध प्रदर्शन में हिंसा को लेकर ट्वीट किया है कि दंगा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। रजनीकांत का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही, इसके कारण रजनीकांत को ट्रोलिंग का सामने भी करना पड़ रहा है।
रजनीकांत ने ट्वीट किया, "हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।"
सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में जनता से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। रजनीकांत ने ट्वीट में आगे लिखा, "हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं।"