गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after pahalgam terror attack fwice ban pakistani stars and film abir gulaal will not be released in india
Last Modified: गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (15:31 IST)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भारत के दरवाजे फिर बंद, अबीर गुलाल पर भी लगा बैन

Bollywood News
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 लोगों के मारे जाने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। वहीं पाकिस्तानी कलाकारों पर भी गाज गिरी है। 
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का ऐलान किया है। FWICE ने अपने सभी सदस्यों को आदेश दिया है कि वे दुनिया में कहीं भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करें। 
 
FWICE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, हिंदुस्तान के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। जो भी सदस्य पाकिस्तानी कर्मियों के साथ काम करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 
 
इसके अलावा इस स्टेटमेंट में ये कहा गया कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' बनी जरुर है, हालांकि ये फैसला उस पर भी लागू होगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज न होग। 
 
उन्होंने लिखा, देश पहले आता है और एफडब्ल्यूआईसीई हमले के पीड़ितों के साथ एकजुट है और पूरी फिल्म बिरादरी से राष्ट्रीय अखंडता की भावना को बनाए रखने और हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने का आग्रह करता है। 
ये भी पढ़ें
समर वेकेशन पर चटपटा चुटकुला : गर्मी तेज है अपना ख्याल रखें