मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush director om raut gives goodbye kiss to kriti sanon inside temple get trolled
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (12:44 IST)

'आदिपुरुष' के निर्देशक ने कृति सेनन को मंदिर में किया 'गुडबाय किस', मचा बवाल

'आदिपुरुष' के निर्देशक ने कृति सेनन को मंदिर में किया 'गुडबाय किस', मचा बवाल | adipurush director om raut gives goodbye kiss to kriti sanon inside temple get trolled
film adipurush controversy:  साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है।
 
हाल ही में इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर तिरुपति में लॉन्च किया गया। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद फिल्म के निर्देशक ओम राउत विवादों में आ गए हैं। दरअसल, तिरुपति मंदिर में दर्शन के बाद जब 'आदिपुरुष' की टीम एक-दूसरे को अलविदा कह रह थी। जब ओम राउत ने कृति सेनन को अलविदा कहते हुए किस कर दिया।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ओम राउत एक्ट्रेस कृति सेनन को किस करते दिख रहे हैं। मंदिर के अंदर इस तरह किस करने और गले लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। ओम राउत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
 
तमिलनाडु बीजेपी के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने भी इसपर नाराजगी जताई है। उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'क्या यह जरूरी है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकतें की जाएं? भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह किस करना और गले लगाना... यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह एकदम अपमानजनक है।' हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
 
बता दें कि पहले फिल्म में रावण के किरदार को लेकर खूब बवाल मचा था। इस फिल्म में सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभा रहे हैं। विवाद के बाद सैफ ने फिल्म के प्रमोशन से दूरी बनाए रखी है। अब ओम राउत और कृति सेनन का 'गुडबाय किस' विवाद की वजह बन गया है। 
 
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास राम के किरदार में, कृति सेनन माता सीता के किरदार में, सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'गदर : एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में दोबारा होने जा रही रिलीज, मुफ्त मिलेगा एक के साथ एक टिकट