जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वेबदुनिया ने खासतौर पर से कियारा आडवाणी से जानना चाहा कि वह हाल ही में सरकार द्वारा लागू किए गए अग्निवीर विषय पर क्या सोचती हैं? कियारा ने जवाब दिया- "अगर किसी भी शख्स के दिल से बात निकलती है कि उसे भारतीय सेना ज्वाइन करनी है तो उसे बिल्कुल बढ़ावा मिलना ही चाहिए और वैसे भी भारतीय सेना में जाने का अगर मन कर रहा है तो बिल्कुल जाना चाहिए। फिर ऐसा भी नहीं है कि हर कोई चुन लिया जाए। चयन प्रक्रिया इतनी ज्यादा कठिन है कि बहुत कम लोग पास कर पाते हैं। लेकिन अगर आप चुन लिए गए हैं तो मेरे हिसाब से आप अपनी जिंदगी का बहुत सुंदर निर्णय ले रहे हैं और वैसे भी भारतीय सेना में काम करना यानी कि एकदम निस्वार्थ भाव से अपने आपको अपने देश के लिए सौंप देना है। मैं अपने आसपास की युवाओं को अग्निवीर जैसे कांसेप्ट के बारे में बताना चाहूंगी और उन्हें जाने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए।''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कियारा कहती हैं- "मैंने जब शेरशाह जैसी फिल्म की थी तो उस दौरान असली सैनिकों से मिली थी। उनके परिवारों से मिली थी। मुझे उनसे मिलकर बड़ी खुशी महसूस होती थी। एक बात मैंने हमेशा पाई है कि जितनी भी सैनिक होते हैं इनके दिल से निकलता है कि उन्हें अपने आपको देश के लिए न्यौछावर करना है। उन्हें दिल से लगता है कि उन्हें भारतीय सेना को ज्वाइन करना है। आप अगर भारतीय सेना ज्वाइन करते हैं तो देश भी आप पर गर्व करेगा। हम भी आप पर गर्व करेंगे। आपका यह काम लंबे समय तक याद रखा जाता रहेगा।'