15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 10 मूवीज़, अक्षय की 5 फिल्में
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहती है और इस छुट्टी पर फिल्म निर्माताओं की सदैव निगाह रहती है। दर्शकों ने भी कभी बॉलीवुड को निराश नहीं किया और इस दिन फिल्म अच्छी हो या खराब, दर्शक सिनेमाघर की तरफ टूट पड़े।
इस बार 15 अगस्त को दो फिल्मों, सत्यमेव जयते और गोल्ड, का प्रदर्शन हुआ और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये रहा तो कि ऐतिहासिक है।
गोल्ड ने 25 और सत्यमेव जयते ने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन इस दिन इनसे भी ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में रही हैं। पेश है वो टॉप 10 मूवीज़ जिन्होंने 15 अगस्त के दिन सर्वाधिक कलेक्शन किया।
1) एक था टाइगर : 32.93 करोड़ रुपये
2) सिंघम रिटर्न्स : 32.09 करोड़ रुपये
3) गोल्ड : 25.25 करोड़ रुपये
4) ब्रदर्स : 21.43 करोड़ रुपये
5) सत्यमेव जयते : 20.52 करोड़ रुपये
6) टॉयलेट एक प्रेमकथा : 20 करोड़ रुपये
7) चेन्नई एक्सप्रेस : 19.60 करोड़ रुपये
8) रुस्तम : 17.81 करोड़ रुपये
9) वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा : 11.25 करोड़ रुपये
10) मोहेंजो दारो : 10.27 करोड़ रुपये
सबसे टॉप पर सलमान खान की फिल्म है। वैसे अक्षय कुमार के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद अहम रहा है। टॉप 10 में से पांच फिल्में उनकी है। रितिक, शाहरुख, अजय और जॉन की एक-एक फिल्में शामिल हैं।