• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Thugs of Hindostan, Box Office, Flop, Aamir Khan
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्म से कितने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान?

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्म से कितने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान? - Thugs of Hindostan, Box Office, Flop, Aamir Khan
इस वर्ष की जो बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई हैं उसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का नाम सबसे ऊपर है। फिल्म के ट्रेलर देख कर ही आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि आमिर, अमिताभ और आदित्य चोपड़ा जैसे लोग इतनी बुरी फिल्म बनाएंगे। 
 
फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा जो कि उम्मीद से बहुत कम है। आखिर इस फिल्म से नुकसान कितना हुआ है? यह सवाल सबकी जुबां पर है क्योंकि यह एक महंगी फिल्म है। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बजट बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक लगभग 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में सेट, कास्ट्यूम्स और फाइटिंग सीन पर खासा पैसा खर्च किया गया है। 
 
चूंकि यह फिल्म यशराज फिल्म्स की है, जो बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर है इसलिए 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के विभिन्न राइट्स बहुत ही अच्‍छे दामों में बिके है। बताया जा रहा है कि सारे राइट्स बेच कर 150 करोड़ रुपये रिलीज के पहल ही आ गए। बची 50 करोड़ की रकम फिल्म के थिएटर बिजनेस से आ गई। लिहाजा यशराज फिल्म्स की लागत लगभग वसूल हो गई। 
 
कुछ सिनेमाघर वालों को नुकसान संभव है जिन्होंने ऊंचे दाम देकर फिल्म को अपने थिएटर के लिए बुक किया। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को इसलिए फ्लॉप माना जा रहा है कि यह अपेक्षा और प्रतिष्ठा के अनुरूप व्यवसाय नहीं कर पाई। 
ये भी पढ़ें
हंसा-हंसा कर थका देगा यह मजेदार जोक : जब मैं कपड़े उतार रही थी