• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Kartik Aryan, Kriti Sanon, Sushant Singh Rajput, Hindi Film, Cinema, Latest Bollywood News
Written By

Box Office : इस शुक्रवार सोनचिड़िया और लुका छुपी में मुकाबला, कौन रहेगा आगे?

Box Office : इस शुक्रवार सोनचिड़िया और लुका छुपी में मुकाबला, कौन रहेगा आगे? - Kartik Aryan, Kriti Sanon, Sushant Singh Rajput, Hindi Film, Cinema, Latest Bollywood News
इस शुक्रवार यानी एक मार्च को सोनचिड़िया और लुका छिपी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। दोनों फिल्मों में बड़े सितारे नहीं हैं। इन फिल्मों का विषय ही सितारा है, लिहाजा दोनों ही फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती हैं।  
 
लुका छिपी 
इस फिल्म में उत्तर भारत का शहर, परंपरावादी लोग और लिव इन रिलेशनशिप का घालमेल बना कर कॉमेडी पैदा की गई है। फिल्म का ट्रेलर क्लिक हुआ है, लिहाजा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। युवा दर्शकों का इस फिल्म को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है। 


 
फिल्म में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक 'टिनी स्टार' बन गए हैं। बॉलीवुड के कई निर्माताओं ने उन्हें साइन किया है या करने वाले हैं। 'लुका छिपी' यदि बॉक्स ऑफिस पर क्लिक हो जाती है तो कार्तिक की यह लंबी छलांग होगी। 
 
सोनचिड़िया 
चंबल के डाकुओं पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन लंबे समय बाद इस विषय पर कोई फिल्म आ रही है। सोनचिड़िया में चंबल के डाकुओं की दास्तान दिखाई गई है। फिल्म का ट्रेलर पसंद ‍तो किया गया, लेकिन संवाद में जिस तरह से गालियां सुनने को मिली है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस फिल्म से परिवार दूर ही रहना पसंद करेंगे, लेकिन उम्दा फिल्म देखने वाले दर्शक इसको मिल सकते हैं। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ यह फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों को भी आकर्षित कर सकती है। 


 
फिल्म की स्टार कास्ट शानदार है। भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं। कलाकारों के साथ-साथ इस फिल्म के निर्देशक भी आकर्षण का केन्द्र हैं। अभिषेक चौबे ने इस फिल्म को निर्देशित किया है और उनके नाम के आगे इश्किया, डेढ़ इश्किया और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में दर्ज हैं। 
 
कौन रहेगा आगे? 
दोनों ही फिल्मों का विषय और मिजाज अलग-अलग है। जहां तक ओ‍पनिंग का सवाल है तो लुका छुपी बढ़त बना सकती है और आगे रह सकती है। सोनचिड़िया थोड़ा पीछे जरूर रह सकती है, लेकिन वक्त बीतने के साथ बराबरी पर आ सकती है।  
ये भी पढ़ें
टोटल धमाल का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 5वां दिन?