मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Box Office Prediction of Hindi Film Sui Dhaaga starring Varun Dhawan and Anushka Sharma
Written By

सुई धागा का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

सुई धागा का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर? | Box Office Prediction of Hindi Film Sui Dhaaga starring Varun Dhawan and Anushka Sharma
28 सितम्बर को यश राज फिल्म्स की 'सुई धागा' का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा। आदित्य इतनी कुशलता के साथ फिल्म का बजट तय करते हैं कि विभिन्न राइट्स बेचकर ही उनकी फिल्मों की लागत रिलीज के पहले वसूल हो जाती है। इसलिए कई बार उनकी फिल्में थिएटर्स में अच्छा व्यवसाय नहीं भी कर पाती हैं तो भी उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। उनकी इसी कुशलता को करण जौहर ने भी सीखा और आज करण भी देश के नामी फिल्म निर्माता बन गए हैं। 
 
सुई धागा की 80 प्रतिशत लागत रिलीज के पहले ही वसूल हो चुकी है, इसलिए निर्माताओं के लिए घबराने की कोई बात ही नहीं है। सवाल प्रतिष्ठा का है कि क्या यह फिल्म यश राज फिल्म्स जैसे बैनर की प्रतिष्ठा के अनुरूप बिजनेस कर पाती है या नहीं।


फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जैसे युवा सितारे हैं जिनकी अच्‍छी-खासी फैन फालोइंग है। वरुण धवन ने तो आज तक कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है जो कि अद्‍भुत रिकॉर्ड है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में सफल फिल्मों का प्रतिशत बहुत कम है। 
 
सुई धागा का काफी प्रमोशन हो चुका है, लेकिन अब तक फिल्म का खास माहौल नहीं बन पाया है। युवा सितारे होने के बावजूद फिल्म युवाओं में फिल्म देखने के प्रति उत्साह नहीं जगा पाई है। 
 
इसका अहम कारण वरुण और अनुष्का के लुक हो सकते हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स को इतना सामान्य लुक दिया गया है कि दर्शक फिल्म देखने का अब तक मन नहीं बना पाए हैं। इसे देख लगता है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग पहले दिन प्रभावित हो सकती है। साथ ही 28 तारीख को एशिया कप का फाइनल है जिसमें भारत पहुंच चुका है। यह मैच भी फिल्म के कलेक्शन प्रभावित कर सकता है। 
 
यह फिल्म पूरी तरह माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। यदि यह पॉजिटिव निकलती है तो फिल्म दूसरे दिन से पिक-अप कर सकती है। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है जो 'दम लगा के हईशा' नामक फिल्म इसी बैनर के लिए बना चुके थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। उस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर थे। इस फिल्म में शरत को बड़े सितारे मिले हैं। इन सितारों के साथ उन्होंने छोटे शहर की कहानी पर आधारित फिल्म बनाई है। 
 
इस तरह की कहानी के लिए राजकुमार राव या आयुष्मान खुराना तो फिट नजर आते हैं, लेकिन वरुण जैसे बड़े सितारे को उन्होंने कैसे इसमें फिट किया है, यह देखना दिलचस्प होगा। 
 
कुल मिलाकर सुई धागा के लिए बॉक्स ऑफिस पर राह थोड़ी कठिन लग रही है। 
ये भी पढ़ें
तनुश्री दत्ता ने लगाए नाना पाटेकर पर सनसनीखेज आरोप, इंटिमेट सीन की जिद की थी