1. चुनाव 2025
  2. बिहार विधानसभा चुनाव 2025
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 समाचार
  4. Bihar Assembly Elections 2025 last day of election campaign of second phase
Last Updated :पटना , सोमवार, 10 नवंबर 2025 (00:07 IST)

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण का चुनावी प्रचार थमा, सभी सियासी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जोरदार रैलियां और जनसभाएं कीं।

Bihar Assembly Elections 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हुआ था। आज रविवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार किया। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसमें कुल 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जोरदार रैलियां और जनसभाएं कीं।
कहां-कहां होगा मतदान  
चुनाव के दूसरे चरण में गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच सभी नजरें अब मतदाताओं के फैसले पर टिकी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल है। इस चरण में कुल 3.7 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 
किन नेताओं ने की सभाएं और रैलियां
प्रचार के अंतिम दिन एनडीए की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत तमाम दिग्गजों ने प्रचार के रण में खूब दम दिखाया। दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम के फजलगंज स्टेडियम और अरवल के मधुसरमा मेला मैदान में जनसभाएं कीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किशनगंज और पूर्णिया में रैलियों के जरिए मतदाताओं से वोट मांगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छातापुर और नरपतगंज में चुनावी सभाएं कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

पूर्णिया में राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोप लगाए
पूर्णिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं हार नहीं मान रहा हूं। मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश जारी है। मैं बिहार के युवाओं से कह रहा हूं, मैं बिहार की जेन जी से कह रहा हूं कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि मतदान केंद्र पर सतर्क रहें और ऐसा न होने दें। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार अंबानी-अडानी के लिए काम कर रहे हैं। वे आपका भविष्य चुराने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वे वोट चुरा रहे हैं।
tejashwi yadav

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव को लगभग तीन दिन हो गए हैं। तीन दिन बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक महिला और पुरुष मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का खुलासा नहीं किया है। ये आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं? सड़कों पर वीवीपैट पर्चियां बिखरी पड़ी हैं। सीसीटीवी कैमरे बंद किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि ये आंकड़े क्यों नहीं बताए जा रहे हैं। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
G-20 Summit 2025: डोनाल्ड ट्रंप ने G-20 का किया बायकॉट, भड़क उठा दक्षिण अफ्रीका