40 की उम्र में चाहिए 25 का निखार, तो चेहरे पर लगाएं 'तरबूज फेस पैक'
बढ़ती उम्र में भी चेहरे का निखार कायम रखना है तो करनी होगी त्वचा की थोड़ी सी ज्यादा देखभाल। गर्मियों में तरबूज खाना जितना सुकून देता है इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाना भी उतना ही फायदेमंद है। आइए, जानते हैं कि 25 की उम्र का निखार पाने के लिए कैसे बनाएं तरबूज का फेस पैक -
1 तरबूज के पैक को बनाने के लिए तरबूज के सफेद भाग का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
2 इस पैक के सूखने पर इसे फिर से चेहरे पर लगाएं। ऐसा 10-15 मिनट तक करें।
3 आप चाहें तो इस रस में कॉटन भिगोकर चेहरे पर फैला लें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
4 इससे आपकी त्वचा कोमल व मुलायम होगी तथा त्वचा के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होते जाएंगे।
5 तबरबूज झुलसी त्वचा के निशानों को मिटाने के लिए भी एक आदर्श फल है।