लड़कों जैसी 'दाढ़ी-मूंछ' से पीछा छुड़ाने के लिए आजमाएं 4 घरेलू नुस्खे
चेहरे पर कील-मुंहासे व दाग-धब्बे जितने खराब लगते हैं, उतने ही छोटे-छोटे बालों का चेहरे पर दिखना भी खराब लगता है, खासकर यदि आप लड़की हैं तो आपके चेहरे पर बालों का होना किसी को पसंद नहीं आता और यह आपकी सुंदरता को भी कम कर देता है। तो यदि आप अपने चेहरे से अनचाहे बाल हटाना चाहती हैं तो आजमा सकती हैं ये 4 घरेलू उपाए...
1. शहद और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला ले। अब इसे रूई से चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें। फिर चेहरा धो लें। इसे सप्ताह में दो बार करें।
2. आधा चम्मच जौ के दलिये में आठ बूंद नींबू का रस मिलाएं। अब इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर धो लें।
3. शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़ कर चेहरा धो लें। अब चेहरे पर टोनर या मॉइस्चराइजर लगा लें।
4. मकई का आटा, चीनी और अंडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद धो लें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार करें।