• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. skin care tips
Written By

सर्दियों में मनचाहा ग्लो पाने के लिए करें मलाई के फेसपैक का इस्तेमाल

सर्दियों में मनचाहा ग्लो पाने के लिए करें मलाई के फेसपैक का इस्तेमाल - skin care tips
सर्दियों के मौसम में चेहरे पर निखार और मनचाहा ग्लो लाने के लिए हम हर तरह के उपाय आजमाते है ताकि चेहरे में सॉफ्टनेस भी बनी रहे और निखार भी अगर आप भी चाहती है चेहरे पर कोमलता के साथ निखार भी तो हम आपको इस लेख में एक ऐसे फेसपैक के बारे में बता रहें जिसके इस्तेमाल से आपकी ये चाहत आसानी से पूरी हो सकती है, तो आइए जानते हैं
 
मलाई का इस्तेमाल अगर आप अपनी स्कीन केयर रूटीन में नियमित रूप से करें तो आपको कुछ ही दिनों में इसके रिजल्ट दिखने लगेंगे। आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिसे अपनाकर आप कर सकती हैं मलाई का इस्तेमाल अपनी त्वचा में निखार लाने में-
 
चेहरे पर ग्लो के लिए
 
मलाई में कुछ बूंदें नींबू की मिला लें और आधा चम्मच शहद इसमें मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद साफ पानी से चेहरे धो लें और अपने चेहरे को हाथों से थपथपाकर सुखाएं।
 
त्वचा पर निखार के लिए
 
चेहरे पर निखार के लिए आप मलाई का नियमित इस्मेमाल करें। इसके लिए आप मलाई का उबटन बना सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच शहद इन्हें मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
 
टैनिंग करें दूर
 
चेहरे की टैनिंग से हैं परेशान तो इसके लिए मलाई बहुत काम आ सकती है। 1 चम्मच मलाई में टमाटर और नींबू का रस मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करने के बाद टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और इसे चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।