• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Pumpkin Hair Mask
Written By WD Feature Desk

लगाएं कद्दू से बने ये हेयर मास्क, बारिश में दूर होंगी बालों से जुड़ी कई समस्याएं

जानिए कैसे बना सकते हैं कद्दू से हेयर मास्क और क्या है लगाने का तरीका

Pumpkin Mask
Pumpkin Mask


बारिश के मौसम में स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ बालों और स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम होना आम बात है। मानसून के दौरान हवा में नमी की वजह से इस तरह की समस्या होती है। मानसून में नमी के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। इसकी वजह से बालों का झड़ना, टूटना और गिरना शुरू हो जाता है। साथ ही मानसून में स्कैल्प से निकलने वाले पसीने के कारण गंदगी जमा हो जाती है। इस कारण भी बालों से जुड़ी समस्या होती है।
आज इस आलेख में हम आपको मानसून में बालों की समस्या से बचने के लिए कद्दू के हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं।ALSO READ: गुड़हल से बने कंडीशनर से लाएं बालों में चमक, जानें बनाने का तरीका और फायदे

 
बालों के लिए कद्दू के फ़ायदे
कद्दू में जिंक, सेलेनियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, ई और सी, ओमेगा-3 फैटी एसिड और बीटा-कैरोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देकर बालों की समस्या से निजात दिलाता है। इतना ही नहीं कद्दू में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालों का झड़ना और टूटना कम करते हैं।

कैसे बनाएं बालों के लिए कद्दू का हेयर मास्क
 
  • कद्दू का पल्प- 2 कटोरी
  • ओटमील पाउडर - 1 चम्मच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच शिया बटर- 2 बड़े चम्मच
 
हेयर मास्क बनाने की विधी
  • सबसे पहले कद्दू के पल्प को ग्राइंडर में पीसकर अच्छा सा स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट में 1 चम्मच ओटमील पाउडर, नारियल का तेल और शिया बटर मिलाएं।
  • सभी चीजों को मिलाकर जब अच्छा सा स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए, तो हेयर मास्क तैयार हो चुका है।
  • अब बालों को कंघी से अच्छे से साफ करके कद्दू का हेयर मास्क लगाएं।
  • इस हेयर मास्क को बालों में 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और बाद में धो लें।
  • आप कद्दू के इस हेयर मास्क को इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
 
कद्दू और एलोवेरा का हेयर मास्क
  • कद्दू का पल्प- 2 बड़े चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 पीस
  • एलोवेरा जेल- 2 से 3 बड़े चम्मच
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच
 
हेयर मास्क बनाने की विधी
  • सबसे पहले विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकालकर एक कटोरी में निकाल लें।
  • कद्दू के पल्प को ग्राइंडर में पीसकर, इसमें विटामिन ई कैप्सूल का जेल, एलोवेरा जेल डालें।
  • सबसे आखिर में हेयर मास्क में ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस तैयार हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर सिरे तक लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस मास्क का इस्तेमाल करने के बाद माइल्ड शैंपू और कंडीशनर लगाएं।
 
कद्दू और नारियल के तेल का हेयर मास्क
  • कद्दू का पल्ल - 1 कप
  • नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच
 
हेयर मास्क बनाने का तरीका
  • कद्दू के पल्प में नारियल का तेल और शहद डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक गीले बालों पर लगाएं।
  • कद्दू और नारियल के तेल के हेयर मास्क को लगाने के बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
  • आधे घंटे के बाद बालों को पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
देसी घी से बने नेचुरल मॉइस्चराइजर से पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा