हम अपने हाथों को सुंदर बनाने के लिए कई प्रयास करते हैं, क्योंकि सुंदर हाथ के कारण हमारा मन भी खुश रहता है। हमारे हाथों को अधिक सुंदर हमारे नाख़ून बनाते हैं और अगर इन नाखूनों पर सुंदर नेल पॉलिश (nail polish) या नेल आर्ट (nail art) हो तो ये हमारे हाथों में चार चांद लगा देते हैं।
नेल पॉलिश के कारण न सिर्फ हमारे हाथ सुंदर लगते हैं बल्कि काफी साफ़ भी दिखते हैं। आपने इंटरनेट पर नेल पॉलिश के तो कई नुकसान पढ़े होंगे, पर क्या आपने कभी इनके फायदों के बारे में जानने की कोशिश की है?
तो चलिए इस लेख के ज़रिए जानते हैं नेल पॉलिश लगाने के कुछ रोचक फायदों के बारे में...
1. नेल पॉलिश से मूड होता है बेहतर-
अगर हम खुद में कुछ अच्छे बदलाव करते हैं, तो हमारा मन खुश रहता है। वैसे ही नेल पॉलिश भी हमारे मूड (mood) को बेहतर करती है क्योंकि आप अपने हाथों को अधिक सुंदर और आकर्षित बनाते हैं। साथ ही नेल पॉलिश लगाना या नेल आर्ट करने से हमारे दिमाग की क्रिएटिविटी बढ़ती है, जिसके कारण हमारा मन बेहतर महसूस करता है।
2. नाख़ून डैमेज से बचाव-
नेल पॉलिश हमारे नाख़ून को डैमेज (damage) होने से बचाती है, क्योंकि जिनके नाख़ून कमज़ोर और बहुत अधिक नाज़ुक होते हैं उनके लिए नेल पॉलिश एक प्रोटेक्शन (protection) का काम करती है। नेल पोलिश की परत से आपके नाख़ून ज़्यादा जल्दी नहीं टूटते हैं।
3. बैक्टीरिया का खतरा रहता है कम-
नेल पॉलिश लगाने से आपके नाख़ून में बैक्टीरियल (bacterial) और फंगल इंफेक्शन (fungal infection) का खतरा कम रहता है, क्योंकि नेल पॉलिश के इंग्रेडिएंट के कारण आपके नाख़ून बैक्टीरिया से बचे रहते हैं।
4. विटामिन नेल पॉलिश से बढ़ते हैं नाख़ून-
अधिकतर लोग नेल पॉलिश के नुकसान जानते हैं क्योंकि पिछले कई सालों से नेल पॉलिश के इंग्रेडिएंट्स (ingredients) में काफी केमिकल की मात्रा होती थी, पर आज के दौर में नेल पॉलिश में भी विटामिन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपके नाख़ून को बढ़ाने में मदद करते हैं।
5. नाख़ून चबाने की आदत होती है कम-
कई लोगों को नाख़ून चबाने की आदत होती है पर नेल पॉलिश लगाने के बाद आप इस आदत को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप नाख़ून चबाएंगे तो आपको नेल पॉलिश का कड़वा स्वाद आएगा और साथ ही आप अपनी नेल पॉलिश ख़राब नहीं करना चाहेंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।