रिमझिम मौसम में कैसे करें मेकअप, पढ़ें 10 ब्यूटी टिप्स
गर्मी में जैसे तैसे पसीना पोंछते हुए काजल को बचाया तो अब बरसते पानी में मेकअप को बचाने की चिंता ने घेर लिया है। बरसात, नमी और उमस से अब मेकअप को बचाने का काम बहुत मुश्किल लग रहा है।
सबसे बड़ी बात जो दिमाग में खटकती है कि कुछ लोग कैसे इस मौसम में भी फ्रेश और स्टाइलिश नजर आते हैं। चेहरा और मेकअप इतना आकर्षक कि नजर न हटे। यकीन मानिए यह रॉकेट साइंस नहीं और आप भी दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत मेकअप की खासतौर पर तारीफ के साथ। आपको करना सिर्फ यह है कि अपनी स्किन की जरूरतों पर खास ध्यान दें।
1. हर दिन के लिए आपको कुछ खास बातों को अपने रुटीन में शामिल करना है। अपनी स्किन का टाइप (नॉर्मल, ड्राय या ऑइली) जानने के बाद अपना स्किन रुटीन बनाएं और उसे हर दिन फॉलो करें।
8. अगर आप ब्लश का लगना चाहती हैं (हालांकि मानसून में न लगाएं तो बेहतर है) तो पक्का करें कि आपने ठीक से इसे चेहरे पर मिक्स किया हो। ब्लश के लिए हल्के रंग चुनें। पिंक और ब्राउन के लाइट शेड्स के ब्लश लगा सकते हैं।
9. ध्यान रखें कि इस मौसम में आयलाइनर पतला हो और मस्कारा वॉटरप्रुफ। आइशैडो के रंग के लिए क्रीम, पिंक, हल्का ब्राउन, स्किन कलर चुनें।
10. मेकअप में आप अधिक प्रयोग नहीं कर पा रहीं तो बेहतर होगा खुद को मैंटेंन रखने पर ध्यान दें। आइब्रो का बिगड़ा शेप आपकी खूबसूरती खराब कर सकता है। आइब्रो को शेप में रखें। आप इस मौसम में आइब्रो पैंसिल का भरपूर इस्तेमाल नहीं कर सकती।