इस सब्जी का रस लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे की झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा, मिलेगी जवां और ग्लोइंग स्किन
Potato Juice Benefits For skin: उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं जिनमें झुर्रियां और फाइन लाइंस भी शामिल होते हैं। इसकी वजह से चेहरा काफी डल और बेजान नजर आता है। कई लोग झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। इन्हीं में आलू भी शामिल है। जी हां, आलू हमारे घरों में आसानी से मिल जाता है। आलू के रस में विटामिन बी6 और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के टैनिंग भी निकल जाती है। तो आइए, जानते हैं झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें आलू के रस का इस्तेमाल?
आलू का रस
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें। फिर एक कॉटन बॉल की मदद से आलू के रस को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा में कसाव आएगा। साथ ही, दाग-धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
आलू का रस और शहद
चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए आप आलू के रस के साथ शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 बाउल में 3 चम्मच आलू का रस लें और इसमें 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे कर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। साथ ही, आपकी त्वचा मुलायम भी बनेगी।
आलू का रस और हल्दी
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, तो आप आलू के रस में हल्दी पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। बाउल में 2-3 चम्मच आलू का रस लें। इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिक्स करें। इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।
आलू का रस और टमाटर का रस
आलू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है। बाउल में 2 चम्मच आलू के रस में 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे पर आलू और टमाटर का रस लगाने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं।