• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 tips for saving hair from pollution
Written By

बालों को प्रदूषण से बचाएंगे ये 4 टिप्स

बालों को प्रदूषण से बचाएंगे ये 4 टिप्स - 4 tips for saving hair from pollution
हवा में फैला प्रदूषण केवल आपकी त्वचा को ही नुकसान नहीं पहुंचाता। ये आपके बालों को भी खराब करता है इसलिए जब भी आप कहीं बाहर से घुमकर व सफर से लौटे या पार्टी कर के आए, तो अपने बालों में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को जरूर साफ करें। ऐसा करना आपके बालों की सेहत के लिए अच्छा होगा।
 
आइए, जानते हैं कि प्रदूषण से बालों को कैसे बचाकर उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं -
 
1 बालों में जमी गंदगी और प्रदूषण को दूर करने के लिए सबसे पहले तो बालों को अच्छी तरह से शैंपू क करें। इससे आपकी सिर की सतह भी तरोताजा हो जाती है। शैंपू करने के बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे कि बाल मुलायम हो जाए।
 
2 शैंपू करने के 2-3 दिनों बाद बालों में तेल से चम्पी करें। चम्पी करने के लिए कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तेल लगाते वक्त सिर में अधिक गंदगी न जमी हो, वरना तेल बालों की गंदगी में फस जाएगा और आपके सिर को चम्पी का पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा।
 
3 बालों को स्वथ्य रखने के लिए महीने में कम से कम 2 बार हेयर मास्क जरूर लगाएं। ऐसा करना बालों को रूखा होने से बचाएगा। आप चाहे तो घर पर भी हेयर मास्क बना सकते हैं।
 
4 बाहर जाते समय बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कार्फ भी पहनें।