यूपी ATS ने 3 संदिग्धों को पकड़ा, जानिए कैसी है अयोध्या की सुरक्षा?
ayodhya ram mandir pran pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले UP ATS ने चेकिंग अभियान चलाकर 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डल्ला गैंग से कनेक्शन होने का शक है। फिलहाल यूपी-एटीएस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां राजस्थान के धर्मवीर को ट्रेस कर रही कर रही थीं। उसे अयोध्या पहुंचने से पहले ही हाइवे पर ही बस को रुकवा कर उतार लिया गया। उसे लखनऊ ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ जारी है। धर्मवीर से पूछताछ के बाद 2 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हजारों मेहमान आने वाले हैं। इनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। रामनगरी को सुरक्षा के चलते अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से लगभग 10,000 से अधिक जवानों को बुलाया गया है। सुरक्षा के लिए AI कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
एसपीजी, सीआईएसएफ, स्पेशल कमांडो, सीआरपीएफ, एनएसजी और एटीएस अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं। अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अलावा किसी भी वर्गीकृत सुरक्षा या निजी सुरक्षा को अयोध्या में अनुमति नहीं है। सादे वस्त्रों सुरक्षाकर्मी वीवीआईपी के पास तैनात रहेंगे।
गौरतलब है कि अयोध्या की सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी ने भी आम लोगों से 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ही अयोध्या आने की अपील की है।
Edited by : Nrapendra Gupta