• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. 500 kg gold plated drum reached Ayodhya
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (15:20 IST)

Ram Mandir News - सोने की परत चढ़ा 500 किलो का नगाड़ा पहुंचा अयोध्या

Ayodhya Drum
Ram Mandir Pran Pratistha ceremony: श्रीराम लला के अनगिनत भक्त हैं। भक्तगण अपने भगवान के लिए अपनी श्रद्धा-भक्ति के अनुसार अलग-अलग वस्तुएं अर्पित कर कर रहे हैं। एक श्रद्धालु ने गुजरात के अहमदाबाद से 500 किलोग्राम का नगाड़ा भेजा है। सोने की परत वाले इस नगाड़े को ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। 
 
इस नगाड़े की खासियत है कि इसमें लोहे व तांबे की प्लेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे अखिल भारतीय डगबर समाज द्वारा श्रीराम मंदिर के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इस नगाड़े को प्राण प्रतिष्ठा के दिन इसी समाज के 4 लगो मिलकर बजाएंगे। 
 
आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा अयोध्या लाया गया और इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया।
 
बयान के मुताबिक, राय ने आश्वासन दिया है कि इस नगाड़े को उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकार करने की सिफारिश की है।
 
नगाड़ा लेकर अयोध्या आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के प्रतीक इस विशाल नगाड़े का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala