गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Rahu ka uttarabhadra nakshatra me prabhav
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (15:46 IST)

Rahu Gochar 2024 : शनि के नक्षत्र में मायावी ग्रह राहु का होगा प्रवेश, इन 4 राशियों को मिलने वाला है अथाह रुपया

Rahu Gochar 2024 : शनि के नक्षत्र में मायावी ग्रह राहु का होगा प्रवेश, इन 4 राशियों को मिलने वाला है अथाह रुपया - Rahu ka uttarabhadra nakshatra me prabhav
Rahu ka shani ke nakshatra me gochar 2024: छाया ग्रह राहु एक राशि में करीब 18 माह तक विराजमान रहते हैं। वर्तमान में राहु बुध के नक्षत्र रेवती में गोचर कर रहा है। 08 जुलाई 2024 को यह रेवती से निकलकर शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिन पर इस प्रभाव बेहद शुभ होने वाला है।
कर्क राशि : आपकी राशि के लिए राहु का गोचर बहुत शुभ रहेगा। यह लंबी यात्रा कराएगा। अटेक सभी कार्य पूर्ण कर देगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। नौकरी में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं या पदोन्नति के प्रबल योग है। आर्थिक रूप से आप इस गोचर के दौरान शक्तिशाली होने वाले हैं। भरपूर बचत हो सकती है। अन्य माध्यमों से धनलाभ सफलता का कारण बनेगा।  आपके वरिष्ठ आपसे काफी अधिक प्रसन्न रहेंगे। सेहत अच्छी रहेगी। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
तुला राशि : आपकी राशि के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन करियर और नौकरी में सकारात्मक परिणाम देगा। पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के प्रबल योग है। मान सम्मान में वृद्धि होगी। घर परिवार में का माहौल खुशनुमा होगा। व्यापारी हैं तो निवेश से अच्छा लाभ होगा। नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा। सेहत अच्छी रहेगी। हर कार्य आपको भाग्य का साथ मिलने से कोई बड़ा आर्थिक लाभ होगा। सेहत अच्छी रहेगी।
 
मकर राशि : आपके लिए राहु के नक्षत्र परिवर्तन भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा। कार्य के सिलसिले में लंबी यात्रा का योग है। भाग्य का साथ मिलने के चलते आप नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि प्राप्त कर लेंगे। प्रॉपर्टी आदि खरीदने और इसमें निवेश करने का योग है। व्यापारी हैं तो लाभ होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि : राहु के गोचर के चलते आपका समय शानदार रहेगा। सुख सुविधाओं में विस्तार होगा। नौकरी में पदोन्नति और अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। व्यापारी हैं तो कारोबार का विस्तार होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अच्छी मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे। सेहत भी अच्छी रहेगी।
 
ये भी पढ़ें
Mangal Gochar : मंगल का मेष राशि में प्रवेश, 5 राशियों को मिलेगा हनुमानजी का आशीर्वाद