4 june election result: न भूतो न भविष्यति ऐसा रहेगा 4 जून 2024 का लोकसभा रिजल्ट
Lok Sabha election results 2024: 7 चरणों के चुनाव के बाद अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। ज्योतिष के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि नेताओं की कुंडली के साथ ही वर्तमान में ग्रह नक्षत्रों की ऐसी गति चल रही है कि जो देश और दुनिया में कुछ बड़ा होने की ओर संकेत कर रहे हैं।
मंगल और शनि है इस समय बलवान : 4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। हिंदू नववर्ष का राजा मंगल, मंत्री शनि और कृषि मंत्री बृहस्पति है। 4 जून 2024 को बृहस्पति ग्रह फिर से उदय होंगे। अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2024 का स्वामी शनि है। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा।
न भूतो न भविष्यति: ज्योतिष की माने तो इस बार या तो 1984 का रिकार्ड टूटेगा या भाजपा 240 पर सीमट कर रह जाएगी। 1984 में इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद हुए चुनाव में सहानुभूति की लहर के चलते कांग्रेस पार्टी ने 514 सीटों में से 404 सीटें जीती थीं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि हिंदू नववर्ष का कालयुक्त संवत्सर, मंगल और शनि का अशुभ षडाष्टक और राहु का ग्रहण योग किसी अप्रत्याशित घटना की सूचना दे रहा है। यानी जो भी परिणाम निकलेगा वह बहुत ही चौंकाने वाला रहेगा। कह सकते हैं कि न भूतो न भविष्यति।
1. ज्योतिष का एक वर्ग मानता है कि इस बार भाजपा पहले की अपेक्षा ज्यादा सीटें लेकर आएगी। भाजपा 346 से 356 का आंकड़ा छू सकती है जबकि एनडीए को 410 के आसपास सीटें मिलेगी। यानी ऐसा रिकार्ड बनेगा कि न भूतो न भविष्यति। कई दशकों तक इस रिकार्ड को तोड़ पाना मुश्किल होगा।
2. ज्योतिष का दूसरा वर्ग मानता है कि भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीटें मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 से 355 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 तक सीटें मिल सकती है।
3. ज्योतिष का एक तीसरा वर्ग मानता है कि ग्रह नक्षत्रों की विपरीत स्थिति के चलते इस बार भाजपा 240 से 260 सीटें पर सिमट जाएगी और देश में बुरे हालात होने वाले हैं।
ज्योतिष का मत:
हर ज्योतिष का अपना अपना आकलन है। देश के जानेमाने ज्योतिष भविष्यवक्ता संत बेत्रा अशोक के अनुसार एनडीए 418 सीटों के आसपास जीत दर्ज करेंगे। ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के अनुसार 375 से 400 के आसपास एनडीए गठबंधन की जीत होगी। मुंबई स्थित ज्योतिषी संदीप कोचर का कहना है कि इस वक्त पीएम मोदी की कुंडली में मंगल और बृहस्पति का संयोग उत्तम फल देने वाला है। ज्योतिषी कनिपय्यूर नारायणन नंबूदरीपाद के अनुसार 2024 में मोदी और बीजेपी की जीत पक्की है। वह पहले से ज़्यादा ताकतवर और बड़े होकर वापस आ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसुत जो बीजेपी का नारा है- अबकी बार 400 पार, वह शायद पूर्ण न हो पाए, इन चुनावों में बीजेपी को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कुछ परंपरागत लोकसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन एक आंकलन के अनुसार बीजेपी 300 से 320 के बीच सीट प्राप्त कर सकती है।